नई दिल्ली। ICICI Bank quarterly results निजी क्षेत्र के ICICI बैंक ने वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही 4940 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है। जबकि इसके 4269 करोड़ रुपए रहने का अनुमान था। वहीं, पिछली साल की तीसरी तिमाही में बैंक को 4,147 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में ICICI बैंक की ब्याज आय 9,913 करोड़ रुपए रही है जबकि इसके 9,505 करोड़ रुपए रहने का अनुमान था। वहीं, पिछली साल की तीसरी तिमाही में बैंक की ब्याज आय 8545 करोड़ रुपए रही थी।

तीसरी तिमाही में बैंक के मुनाफे में सालाना आधार पर 19.1 फीसदी और ब्याज आय में सालाना आधार पर 16 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

तीसरी तिमाही में ICICI बैंक का ग्रॉस एनपीए इसी साल के तीसरी तिमाही के 5.17 फीसदी से घटकर 4.38 फीसदी पर रहा है। वहीं, नेट एनपीए पिछली तिमाही के 1 फीसदी से घटकर 0.63 फीसदी पर रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…