बजट वैक्सीन का असर: सेंसेक्स दूसरी बार 50000 के पार, निफ्टी में 345 अंकों की तेजी
बजट वैक्सीन का असर: सेंसेक्स दूसरी बार 50000 के पार, निफ्टी में 345 अंकों की तेजी

नई दिल्ली। Stock Market बजट से उत्साहित शेयर बाजार में तेजी मंगलवार को भी जारी है। सेंसेक्स एक बार फिर 50,000 के स्तर को पार कर गया। सेंसेक्स 1545 अंकों की तेजी के साथ 50145 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

ये करीब 12 दिनों में दूसरी बार हुआ है जब सेंसेक्स ने 50,000 के स्तर को पार किया है। वहीं, निफ्टी 345 अंकों की तेजी के साथ 14,627.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बता दें कि सोमवार को बजट में घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने और शेयरों में निवेश करने वाले निवेशकों को लाभांश पर राहत देने का शेयर बाजारों ने जबरदस्त स्वागत किया है।

बीमा शेयरों में आई 9% की तेजी

बजट में बीमा कंपनियों में एफडीआई सीमा 49% से बढ़ाकर 74% करने का ऐलान किया गया है। इसके आसर बीमा कंपनियों के शेयरों पर दिखाई दिया। न्यू इंडिया अश्योरेंस कंपनी का शेयर 8.94%, HDFC लाइफ का शेयर 3.14%, SBI लाइफ का शेयर 1.20% और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का शेयर 1.90% ऊपर बंद हुआ है।