इधर भूकंप से हिली धरती, उधर कंबल लेकर दौड़े उमर अब्दुल्ला, राहुल गांधी बोले-हिल रहा है कमरा...
इधर भूकंप से हिली धरती, उधर कंबल लेकर दौड़े उमर अब्दुल्ला, राहुल गांधी बोले-हिल रहा है कमरा...

टीआरपी डेस्क। 12 फरवरी की रात करीब 10 : 30 बजे पूरा उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई। जिसका केंद्र ताजिकिस्तान में जमीन से करीब 90 किलोमीटर नीचे बताया गया।

इस भूंकप के झटके का एहसास करने वाले हर इंसान का अपना-अपना अनुभव है। हर किसी ने इसे अपने-अपने हिसाब से भूंकप का सामना किया। कुछ लोग जहां डर की वजह से अपने घरों से बाहर निकल आए, वहीं कुछ लोग जहां थे, वहीं थम गए।

इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी भूंपक के झटके महसूस किए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस वक्त भूकंप से धरती हिल रही थी, उस वक्त राहुल गांधी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शिकागो विश्वविद्यालय के स्टूडेंट से बातचीत कर रहे थे। भूकंप आते ही उन्हें कहते सुना गया कि उनका पूरा कमरा हिल रहा है। जी हां ट्टिटर पर इसका वीडियो भी मौजूद है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर भूंकप के झटकों की जानकारी देते हुए लिखा, 2005 के बाद श्रीनगर में भूकंप के तगड़े झटके ने मुझे घर से बाहर निकलने के लिए विवश कर दिया। मैंने एक कंबल पकड़ा और घर से बाहर भागा। इस दौरान मुझे अपना फोन लेना भी याद नहीं था, इसलिए जब जमीन हिल रही थी तब ”भूकंप’ ट्वीट नहीं कर पाया”।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…