Indian Railway : 52 ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी, जल्द ही पटरियों पर दौडेंगी ये ट्रेनें
image source google

नेशनल डेस्क। रेल यात्रा की बढ़ती मांग को मद्देनजर रखते हुए भारतीय रेलवे ने काफी लंबे समय के बाद 52 ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे दी है। ट्रेनों को चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। ये ट्रेनें जल्द ही पटरियों पर दौडतीं हुई नजर आएंगी।

बता दें इन ट्रेनों के संचालन से लाखों यात्रियों को फायदा होगा, वहीं रेल मंत्रालय और भारत सरकार को भी राहत मिलेगी।

उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक गाड़ी संख्या 19415, 19416, 19223, 19224 अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रैस, 22933, 22934 बांदरा जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रैस, 22949, 22950 बांदरा ट्रमिनल से दिल्ली, 19325, 19325 इन्दौर-अमृतसर, 22337, 22338 इन्दौर-दिल्ली, 22941, 22942 इन्दौर-जम्मूतवी, 19307, 19308 इन्दौर-चंडीगढ़, 19331, 19332 इन्दौर-कोचीवली समेत 52 ट्रेनों शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों को चलाने के दिशा-निर्देश की मंजूरी गत दिवस दी गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net