नेशनल डेस्क। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म ( DAF ) जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) परीक्षा में क्वालिफाई कर ली है, वे इस फॉर्म को भरने के लिए योग्य होंगे।

सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) परीक्षा में क्वालिफाई हुए कैंडिडेट्स के लिए डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) जारी कर दिया है। योग्य कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in के जरिए अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
परीक्षा के जरिए 209 रिक्त पदों पर की जाएगी भर्ती
कैंडिडेट्स 25 फरवरी शाम 6 बजे तक ही आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद यह लिंक असक्रिय हो जाएगी। ऐसे में कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह तय समय से पहले ही अपने फॉर्म भर लें। परीक्षा के जरिए 209 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से 78 BSF, 69 CISF, 27 ITBP, 22 SSB और CRPF के 13 पद शामिल हैं।
कैंडिडेट्स ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर UPSC CAPF DAF 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलने पर आवेदन फॉर्म 1 भरें।
- अब फॉर्म 2 के लिए आगे प्रोसिड करें और सभी जानकारी दर्ज करें।
- इसे डाउनलोड कर आगे की प्रक्रिया के लिए एक प्रिंट सुरक्षित रख लें।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…