रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक इसी तरह से ठंड और कुछ इलाकों मे बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रायपुर सहित प्रदेश के कुछ स्थानों में अगले दो दिनों तक गरज चमक के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। गुरुवार को प्रदेश के कई कई हिस्सों में देर शाम को बारिश के साथ बर्फबारी भी देखने को मिली है। जशपुर में भी आज शाम बर्फबारी हुई हैं,वहीं राजधानी रायपुर में भी दोपहर में धूप निकलने के बाद शाम में अचानक से बारिश शुरू हो गई है। बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है।
वहीं प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान सरगुजा के अंम्बिकापुर में 11.0 डिग्री दर्ज किया गया तथा अधिकतम तापमान जगदलपुर व दुर्ग में 30.2 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं माना एयरपोर्ट 28.0, बिलासपुर 27.4, पेंड्रा रोड 25.2, अम्बिकापुर 25.0, जगदलपुर 30.2, दुर्ग 30.2 राजनांदगांव 27.4 डिग्री दर्ज किया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…