सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, बरामद की हथियारों की बड़ी खेप
सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, बरामद की हथियारों की बड़ी खेप

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले के घने जंगलों से हथियारों की बड़ी खेप बरामद हुई है।

भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 17 फरवरी की रात को संयुक्त अभियान में हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक रियासी जिले के घने जंगल में संदिग्ध गतिविधि के बारे में इनपुट प्राप्त हुआ था। इसके बाद सुरक्षाबल की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इसी के आधार पर कार्रवाई करते हुए सेना और पुलिस ने अभियान शुरू किया और भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया।

जवानों ने इस तरह बरामद किये हथियार

सुरक्षाबलों का कहना है कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से मक्खिदार के घने जंगलों में संदिग्ध देखे जाने की सूचना मिली थी। इसी के आधार पर यहां संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। जंगलों के बीचों-बीच एक बड़ी चट्टान दिखी।

चट्टान में दरार बनी हुई थी, तलाश करने में उसमें कुछ सामान रखा हुआ देखा गया। चट्टान से सामान निकाल जब उसकी जांच की गई थी उसमें काफी मात्रा में हथियार रखे हुए थे।

सेना के प्रवक्ता के मुताबिक रियासी जिले के पीर पंजाल रेंजों के दक्षिण में हथियारों की बड़ी खेप बरामद की गई है। बरामद हथियारों की खेप में एके -47 राइफल, एसएलआर राइफल, 303 राइफल, मैगजीन के साथ 2 पिस्तौल, 04 यूबीजीएल ग्रेनेड, भारी मात्रा में एके-47 के कारतूस और रेडियो सेट का एक बॉक्स शामिल है।

लंबे समय से पाकिस्तान सीमा पार कर आतंकियों को भेजकर देश में दहशत फैलाने की साजिशें रच रहा है। हालांकि भारतीय सेना के जवान उसकी साजिशों को नाकाम कर रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net