कोयला घोटाला मामले में CBI ने 13 स्थानों पर की छापेमारी
कोयला घोटाला मामले में CBI ने 13 स्थानों पर की छापेमारी

कोलकाता । केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आज शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के 4 जिलों में 13 जगहों पर छापेमारी कर रही है। CBI ने ये छापेमारी पुरुलिया, बांकुरा, बर्दवान और कोलकाता में कोयला घोटाले के सिलसिले में की है।

जानकारी के मुताबिक ये छापेमारी अनूप माझी उर्फ लाला के करीबियों के ठिकानों पर हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अपने बंगाल दौरे के दौरान लाला को लेकर ममता सरकार की खिंचाई कर चुके हैं।

बता दें कि इससे पहले, सीबीआई ने पिछले साल के अंतिम दिन कोयला घोटाले के मामले में चल रही जांच के सिलसिले में कारोबारी और युवा तृणमूल कांग्रेस के नेता विनय मिश्रा, व्यवसायी अमित सिंह और नीरज सिंह के तीन आवासों पर छापे मारे थे। हालांकि, छापे के दौरान कोई भी घर पर मौजूद नहीं था। मिश्रा समेत अन्य के नाम पर नोटिस जारी किए गए थे, जिसमें सभी से 4 जनवरी को कोलकाता स्थित सीबीआई दफ्तर में पूछताछ के लिए उपस्थित रहने के लिए कहा गया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net