बिजनेस डेस्क। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार भारी गिरावट पर बंद हुआ। इस सप्ताह में गिरावट का यह लगातार चौथा कारोबारी दिन है।

BSE सेंसेक्स 434.93 अंकों की गिरावट के साथ 50,889.76 पर बंद हुआ है, जबकि हफ्तेभर में यह 1,264 अंक फिसला है। इस दौरान इंडेक्स ने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 52,235.97 भी छुआ। बाजार की गिरावट के बीच सरकारी बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त रही। PSU बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा 11% तक चढ़ा है।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 137.20 अंक यानी 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 14981.75 के स्तर पर बंद हुआ। 

दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज गेल, यूपीएल, डॉक्टर रेड्डी, हिंदुस्चान यूनिलीवर और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं ओएनजीसी, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स और एसबीआई के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें पीएसयू बैंक, मेटल, आईटी, ऑटो, मीडिया, रियल्टी, फार्मा, एफएमसीजी, बैंक, फाइनेंस सर्विसेज और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

मामूली गिरावट पर खुला था बाजार

शुरुआती कारोबार में 222.82 अंक (0.43 फीसदी) की गिरावट के साथ 51,101.87 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 64.50 अंक यानी 0.43 फीसदी नीचे 15,054.50 के स्तर पर खुला था। 

आज बाजार में गिरावट की बड़ी वजह

  • कमजोर ग्लोबल संकेत: बॉन्ड यील्ड और ब्याज दरों में बढ़ोतरी के चलते एशियाई बाजारों में सुस्ती का असर रहा।
  • कोरोना महामारी: BMC ने मुंबई कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है।
  • बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट: बजाज फाइनेंस, ICICI बैंक, HDFC के दोनों के शेयरों में गिरावट रही।

गुरुवार को गिरावट पर बंद हुआ था बाजार 

गुरुवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। गिरावट का यह लगातार तीसरा कारोबारी दिन था। सेंसेक्स 379.14 अंक (0.73 फीसदी) नीचे 51324.69 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 89.95 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 15118.95 के स्तर पर बंद हुआ था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net