अब सैनिक स्कूल के 8 शिक्षक और कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव...
अब सैनिक स्कूल के 8 शिक्षक और कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव...

टीआरपी डेस्क। सैनिक स्कूल के 8 शिक्षक और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमित शिक्षक हाल ही में संपन्न सैनिक स्कूल की परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसके चलते प्रशासन की चिंका और बढ़ गई है।

संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ सरगुजा में एक हफ्ते के भीतर संक्रमितों का आंकड़ा 80 के पार पहुंच गया है। इस संबंध में सीएमएचओ पीएस सिसोदिया ने बताया कि स्कूल में 90 लोगों का एंटीजेन टेस्ट किया गया था, जिसमें 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

कलेक्टर संजीव झा ने बताया कि एक शिक्षक में कोरोना के लक्षण पाए गए थे, जिसके आधार पर कैम्पस में सभी का कोरोना टेस्ट किया गया, जिनमें आठ संक्रमित पाए गए हैं। एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बाकी सभी को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पूरे कैम्पस को सैनेटाइज करवाया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…