विधानसभा
विधानसभा

रायपुर। राज्यपाल अनुसुइया उइके के अभिभाषण के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत सोमवार से होगी। अभिभाषण पर चर्चा 25-26 फरवरी को होगी। 26 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में कुल 24 बैठकें होंगी। बजट सत्र के दौरान विपक्ष धान खरीदी, किसानों की आत्महत्या, महिलाओं के विरुद्ध अपराध, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरेगा। अब तक 2350 सवाल लगे हैं।

बता दें कि पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव आएगा। इसके बाद पहले दिन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी। इससे पहले सुबह कार्यमंत्रणा समिति की बैठक रखी गई है, जिसमें सत्र के कार्यों के संबंध में चर्चा होगी।

विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े ने बताया कि विधायकों और मंत्रियों के लिए पूर्व के सत्रों के जैसी ही गाइडलाइन रखी गई है। मंत्री के साथ केवल एक सहायक को ही प्रवेश दिया जाएगा, जबकि विधायक अकेले ही विधानसभा में आ पाएंगे। इसी तरह अध्यक्षीय और दर्शक दीर्घा में प्रवेश पूर्व की तरह प्रतिबंधित रहेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…