दिल्ली के लिए रवाना हुए सीएम बधेल, 27 फरवरी को रायपुर समेत धमतरी, राजनांदगांव जिले के कार्यक्रमों में होंगे शामिल
दिल्ली के लिए रवाना हुए सीएम बधेल, 27 फरवरी को रायपुर समेत धमतरी, राजनांदगांव जिले के कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 26 फरवरी को नई दिल्ली के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री 26 फरवरी को दोपहर 2 बजे स्वामी विवेकानन्द एयरपोर्ट रायपुर से रवाना हुए, विशेष विमान द्वारा प्रस्थान कर 3.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे।

वहीं सीएम भूपेश बघेल 27 फरवरी को रायपुर, धमतरी, राजनांदगांव जिले के प्रवास पर रहेंगे और इन जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 27 फरवरी को दोपहर 12.15 बजे राजधानी रायपुर स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके बाद दोपहर 1.10 बजे मुख्यमंत्री पुलिस ग्राउंड रायपुर से धमतरी जिले के तहसील नगरी के ग्राम देऊर पारा (सिहावा) के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां दोपहर 1.45 बजे आयोजित कर्णेश्वर मेला महोत्सव में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से दोपहर 2.50 बजे राजनांदगांव जिले के विकासखण्ड डोंगरगढ़ के लाल बहादुर नगर के लिए प्रस्थान करेंगे ओर वहां दोपहर 3.35 बजे से आयोजित लोक मढ़ई एवं कृषि मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे। सभी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री बघेल शाम 5.10 बजे रायपुर लौट आएंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…