बड़ी खबर : कार्यस्थल पर कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने की तैयारी, 11 अप्रैल से हो सकती है शुरुआत
बड़ी खबर : कार्यस्थल पर कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने की तैयारी, 11 अप्रैल से हो सकती है शुरुआत

रायपुर। फैलते कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश भर में लगातार कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच केन्द्र सरकार ने निजी अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) लगाने की अनुमति दे दी है। केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यवार उन निजी अस्पतालों की सूची जारी कर दी है, जहां तय मानदंडों के अनुसार कोरोना की वैक्सीन लगवाई जा सकती है।

मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ मीरा बघेल से मिली जानकारी के मुताबिक के अनुसार कोरोना वैक्सीनेशन में रजिस्ट्रेशन के दौरान छूट गए डॉक्टर और उनके चिकित्सा कर्मी वैक्सीनेशन स्थल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और तुरंत वैक्सीनेशन की सुविधा उन्हें कल से प्राप्त होने लगेगी। कृपया स्पॉट रजिस्ट्रेशन में अपनी फोटो आईडी ले जाना ना भूलें।

यह सुविधा सभी डॉक्टर्स और चिकित्सा कर्मियों को छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में मिल सकेगी.
यह सुविधा शासकीय केंद्रों में निशुल्क और टीकाकरण हेतु चिन्हित निजी अस्पतालों में ₹250 प्रति टीका प्रदान की जाएगी।

कोरोना टीका के लिए ये दस्तावेज जरूरी…

  • जो लोग कोरोना टीकाकरण करवाने जाएंगे, वे सरकारी पहचान पत्र दिखा सकते हैं।
  • आईडी कार्ड-आधार नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस, हेल्थ केयर इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, सांसद/विधायकों को दिए गए आईडी कार्ड, पैन कार्ड, बैंक/पोस्ट ऑफिस की पासबुक, पेंशन डॉक्युमेंट, सरकारी आईडी कार्ड आदि. इनमें से जो भी हो।
  • 60 से अधिक उम्र के लोगों को केवल अपना पहचान पत्र दिखाना होगा जिससे उनकी उम्र कन्फर्म हो जाएगी।
  • 45-59 वर्ष के पुरानी गंभीर बीमारी वाले लोगों को रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर से एक फॉर्म साइन करवाना होगा।
  • टीका लगवाने के लिए आधार एवं विभिन्न चिह्नित पहचान पत्रों में से कोई पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा।
  • 45 से 59 साल की उम्र के लोगों को अपनी बीमारी से जुड़ा सर्टिफिकेट रखना होगा।

रजिस्ट्रेशन करवाने के तीन तरीके

  • पहले से रजिस्ट्रेशन करवाएं, फिर टीका लगवाने जाएं।
  • ऑन साइट रजिस्ट्रेशन, यानी मौके पर ही जाकर रजिस्ट्रेशन करवाएं और टीका लगवा लें।
  • अधिकारियों की मदद से ग्रुप में रजिस्ट्रेशन करवा लें।

इन जिलों के निजी अस्पतालों को मिली इजाजत

छत्तीसगढ़ में अलग अलग जिलों के 60 निजी अस्पतालों को कोरोना वैक्सीन लगाने की इजाजत मिली है। उन अस्पतालों के नामों की सूची जारी कर दी गई है। जिसमे रायपुर समेत दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, सरगुजा, गरियाबंद, महासमुंद सहित अन्य कुछ जिलों के अस्पतालों के नाम इसमें शामिल हैं। इन अस्पतालों में भी अब कोरोना वैक्सीन लगाई जा सकती है।

इन निजी अस्पतालों से लगा सकेंगे वैक्सीन

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net