नई दिल्ली। ओलंपिक की तैयारियों में लगे भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया ने सोमवार को फैसला लिया की ओलंपिक खेलों तक अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट को बंद कर देगे। ओलंपिक में भारत की बड़ी उम्मीद माने जा रहे बजरंग ने ट्विटर पर अपने फैसले की घोषणा की है। बता दें जापान के टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक का 23 जुलाई से आगाज होगा और 8 अगस्त तक चलेगा

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल्स को आज से बंद कर रहा हूं। अब ओलंपिक के बाद आप सभी से मुलाकात होगी… उम्मीद करता हूं कि आप अपना प्यार बनाए रखेंगे। जय हिंद!’
बजरंग ने 2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप में कोटा हासिल करके ओलंपिक में जगह बनाई थी। वह अमेरिका में एक महीने के कैंप में भाग लेकर हाल में स्वदेश लौटे थे। यह 27 वर्षीय खिलाड़ी गुरुवार से इटली में वर्ल्ड कुश्ती की रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में भाग
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…