Gold Rate Today
Gold Rate Today

बिजनेस डेस्क। आज सोना ( Gold Price ) 213 रुपए की गिरावट के साथ 44735 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। अगस्त के ऑल टाइम हाई से सोना अभी 11500 रुपए के करीब सस्ता हो चुका है। अगस्त 2020 में सोना 56200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड (US Bond Yield) में लगातार आ रही तेजी के कारण सोने की कीमत (Gold rate today) में गिरावट का सिलसिला जारी है।

सुबह के 10.50 बजे अप्रैल डिलिवरी वाला सोना ( Gold Price ) 128 रुपए की गिरावट के साथ 44820 रुपए के स्तर पर और जून डिलिवरी वाला सोना 125 रुपए की गिरावट के साथ 44987 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

इस समय अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 2.95 डॉलर की गिरावट ( -0.17%) के साथ 1712 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 2 मार्च को यह 1733 डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था। बुधवार को अमेरिकी 10 साल के बॉन्ड यील्ड में 8 बेसिस प्वॉइंट्स की तेजी आई जिसके कारण यह 1.49 फीसदी पर पहुंच गया। हालांकि पिछले सप्ताह यह 1.60 फीसदी तक पहुंच गया था।

चांदी की कीमत पर भी दिख रहा है दबाव

चांदी की कीमत में भी गिरावट देखी जा रही है। सुबह के 11.05 बजे MCX पर मई डिलिवरी वाली चांदी 578 रुपए की गिरावट के साथ 67422 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी। जुलाई डिलिवरी वाली चांदी इस समय 533 रुपए की गिरावट के साथ 68487 के स्तर पर ट्रेड कर रही थी। इंटरनेशनल मार्केट में मई डिलिवरी वाली चांदी इस समय -0.14 डॉलर की गिरावट (-0.56%) के साथ 26.24 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी।

शेयर बाजार में भी भारी गिरावट

बॉन्ड यील्ड में तेजी के कारण शेयर बाजार में भी गिरावट देखी जा रही है. शेयर बाजार में आज तीन दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया। इस समय सेंसेक्स 629 अंकों की गिरावट (-1.22%) के साथ 50815 के स्तर पर और निफ्टी 169 अंकों की गिरावट के साथ 15077 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। पिछले तीन दिनों में निवेशकों की पूंजी 9.41 लाख करोड़ रुपये बढ़ी। एक मार्च से सेंसेक्स की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 9,41,131.42 करोड़ रुपये बढ़कर 2,10,22,227.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…