नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड को एक पारी और 25 रन से हराने के बाद भारतीय टीम अब टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हो गई है।

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद आईसीसी ने भी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी। जिसमें भारतीय टीम के अब 4505 पॉइंट और 122 रेटिंग हो गई है और वह न्यूजीलैंड को पछाड़कर आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है।
बात करें टॉप-5 टीमों की तो न्यूजीलैंड की टीम 118 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…