कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस ने ड्रग मामले में भाजपा नेता पामेला गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने प्रियंका उर्फ स्वीटी नाम की युवती को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, स्वीटी का संबंध भी ड्रग केस में है। मंगलवार को पुलिस स्वीटी को कोर्ट में पेश करेगी और हिरासत की मांग करेगी। पुलिस ने बताया कि स्वीटी को न्यू टाउन से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि स्वीटी का संबंध ड्रग केस से है।
भाजपा नेता राकेश सिंह के लिए काम करती थी स्वीटी
उन्होंने बताया कि प्रियंका उर्फ स्वीटी भाजपा नेता राकेश सिंह के लिए काम करती थी। उसकी उम्र 25-26 साल के करीब है। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला मादक पदार्थ के तस्कर से कोकीन कथित तौर पर खरीदती थी।
बता दें कि ड्रग्स मामले में भाजपा नेता पामेला गोस्वामी को उसके दोस्त प्रवीर कुमार डे और निजी सुरक्षा गार्ड सोमनाथ चटर्जी के साथ पिछले महीने दक्षिण कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने गोस्वामी की कार से कथित तौर पर 90 ग्राम कोकीन बरामद की थी।
उनके बयान के आधार पर भाजपा की प्रदेश कमिटी के सदस्य राकेश सिंह और उनके साथ जा रहे एक अन्य व्यक्ति को पूर्वी वर्धमान जिला में गलसी से गिरफ्तार किया गया। औरफैनगंज रोड इलाके से राकेश के करीबी सहयोगी को भी पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…