नई दिल्ली/रायपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते हालात बीते साल की तरह होते दिख रहे हैं। 2020 के अंत में कम हुई कोरोना के मामलों की रफ्तार ने फिर जोर पकड़ लिया है। शुक्रवार को देश भर में 24,882 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटों में संक्रमण के चलते 140 मौतें हुई हैं।

बीते 53 दिनों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच गई है। यही नहीं शुक्रवार को नए केसों की संख्या रिकवर होने वाले लोगों से ज्यादा थी। अभी यह संक्रमण महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ जैसे 6 राज्यों में ही तेजी पर है। यूपी, बिहार, दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य तमाम राज्यों में हालात अब भी सामान्य हैं।
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव खुद लगवाएंगे को-वैक्सीन’
छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण अभियान में स्वदेशी टीके “को-वैक्सीन’ को उपयोग की अनुमति मिल सकती है। लेकिन यह वैकल्पिक होगा। यानी इसका उपयोग लोगों की इच्छा पर होगा कि वे “को-वैक्सीन’ लगवाना चाहते हैं अथवा नहीं। इसे केवल सरकारी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में लगाया जाएगा। वहां भी इसके लिए पहले से चल रहे कोविशील्ड वैक्सीन बूथ से अलग काउंटर बनाया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद खुद यही टीका लगवाएंगे। सिंहदेव ने बताया है, प्रारंभ में को-वैक्सीन का उपयोग केवल मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पताल परिसर में एक अलग जगह पर होगा। जैसे ही मैं कोरोना संक्रमण से उबरता हूं और टीकाकरण के लिए योग्य होता हूं, मैं को-वैक्सीन की अपनी पहली खुराक लेने जाऊंगा।
सिंहदेव ने कहा, हमें हमारे स्वदेशी टीके पर गर्व है, लेकिन सुदृढ़ता से मानते हैं कि इसे सामान्य उपयोग में लाने से पहले अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुसार उचित प्रक्रिया का पालन करने की आवश्यकता है। अब जबकि भारत में औषधि नियंत्रक जनरल (DCGI) ने को-वैक्सीन को क्लिनिकल ट्रायल चरण से अपग्रेड कर दिया है।
उन्होंने कहा कि हालांकि अभी तीसरे चरण के परीक्षणों का अंतिम डेटा प्रकाशित नहीं हुआ है। हम गंभीरता से उन लोगों के लिए को-वैक्सीन की अनुमति देने पर विचार कर रहे हैं जो इसको चुनना चाहते हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 447 नए संक्रमित,4 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में फिर से लगातार कोरोना मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे है। प्रदेश में शुक्रवार को 447 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 369 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 4 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हुई है। प्रदेश में अब तक 3880 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
आज 447 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 16 हजार 311 संक्रमित हो गई है। वहीं अब तक 3 लाख 8 हजार 854 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3577 हो गई है।
मरीजों की जिलेवार संख्या
दुर्ग- 106, राजनांदगांव- 17, बालोद- 3, बेमेतरा- 7, कवर्धा- 2, रायपुर- 121, धमतरी- 5, बलौदाबाजार- 11, महासमुंद- 19, गरियाबंद- 2, बिलासपुर- 27, रायगढ़- 7, कोरबा- 15, जांजगीर- 7, मुंगेली- 0, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 0, सरगुजा- 23, कोरिया- 15, सूरजपुर- 27, बलरामपुर- 7, जशपुर- 19 बस्तर- 5, कोंडागांव- 0. दंतेवाड़ा- 2, सुकमा- 0, कांकेर- 3, नारायणपुर- 0, बीजापुर- 1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…