राज्यपाल ने दो नये राज्य सूचना आयुक्तों को दिलाई शपथ
राज्यपाल ने दो नये राज्य सूचना आयुक्तों को दिलाई शपथ

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आज राजभवन के दरबार हाल में आयोजित समारोह में नवनियुक्त राज्य सूचना आयुक्त मनोज कुमार त्रिवेदी एवं धनवेन्द्र जायसवाल को छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के राज्य सूचना आयुक्त के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य सूचना आयुक्त एम. के. राउत, राज्य सूचना आयुक्त ए.के. अग्रवाल, सामान्य प्रशासन के सचिव डी.डी. सिंह, राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के सचिव आई. आर. देहारी एवं नवनियुक्त राज्य सूचना आयुक्तों के परिजन और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

राज्य सूचना आयुक्त बनाये गये दोनों व्यक्ति पत्रकारिता क्षेत्र से आये हैं। छत्तीसगढ़ सूचना आयोग में यह पहली बार है जब किसी पत्रकार को आयुक्त बनाया गया हो। इनकी नियुक्ति के साथ पहली बार सूचना आयोग में बने सभी पदों पर आयुक्त मौजूद रहेंगे। नये सूचना आयुक्तों का कार्यकाल 3 वर्ष का होगा।

नियुक्तियों पर विवादों का साया

छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में इन नयी नियुक्तियों पर विवादों का भी साया है। इस मामले में बिलासपुर उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर हुई है। उच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस याचिका में इन दोनों नियुक्तियों को नियमों के खिलाफ बताया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net