रायपुर। कोरोना वैक्सीनेशन के बाद भी छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए सरकार ने सख्त निर्णय लिया है।

राजधानी रायपुर में खेले जा रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज ( Road Safety World Series ) में दर्शक अब बिना मास्क के स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। मैच के दौरान यदि कोई दर्शक बिना मास्क के पाया जाता है तो उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई भी की जा सकती है।
हालांकि रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज मैच लगातार जारी रखा जाएगा, लेकिन साथ ही कोरोना गाइडलाईन का पालन भी अनिवार्य कर दिया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…