टीआरपी डेस्क। कोविड वैक्सीनेशन के नाम पर कॉन्स्टेबल के साथ ठगी का मामला सामने आया है। एमपी रीवा जिले के कॉन्स्टेबल के साथ बड़ी ठगी हुई है। एसएएफ 9वीं बटालियन में पदस्थ पुलिसकर्मी के साथ अजीबोगरीब घटना घटित हुई है। उसके फोन पर कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए मैसेज आया। उस लिंक पर क्लिक करने के बाद जवान के खाते से तीन लाख 39 रुपये गायब हो गए हैं। उसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है।

दरअसल, नौवीं बटालियन में पदस्थ शत्रुघन पटेल इस ठगी के शिकार हुए हैं। साइबर सेल इस मामले की जांच कर रही है।शत्रुघन पटेल को कोविड की दूसरी डोज लगवाने के लिए मोबाइल पर एक लिंक आई थी, जिसमें बदमाश ने लिंक को क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करवाने का झांसा दिया था। उसके नापाक इरादों से अनजान पीड़ित ने लिंक पर क्लिक कर दिया, जिसके बाद आरोपी ने उनके मोबाइल को हैक कर लिया और खाते से तीन लाख 39 हजार रुपए निकाल लिए।
रुपए निकलने का मैसेज देख उड़े होश
पीड़ित के मोबाइल में जब रुपए निकलने का मैसेज आया तो उनके होश उड़ गए। रुपए ऑनलाइन दूसरे खाते में ट्रांसफर हुए हैं। घटना के तुरंत बाद पुलिसकर्मी ने साइबर सेल में इस मामले की शिकायत की है, जिस पर पुलिस मामले की जांच कर ही है। हालांकि अभी तक बदमाशों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
वैक्सीनेशन के नाम पर क्राइम रोकने के निर्देश
गौरतलब है कि साइबर क्राइम की बढ़ती घटना को देखते हुए प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। उसके बाद भी महकमे का कॉन्स्टेबल इसकी चपेट में आ गया है। उसके बाद जांच शुरू हो गई है। वहीं, मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत ही पुलिस हेड क्वार्टर ने विभाग को वैक्सीनेशन के नाम पर क्राइम रोकने के निर्देश दिए हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…