छत्तीसगढ़ के राज्य कर्मचारियों को मिलेंगे 360 करोड़ रुपए, शिक्षक संघ ने सातवें वेतनमान एरियर के भुगतान का किया स्वागत
छत्तीसगढ़ के राज्य कर्मचारियों को मिलेंगे 360 करोड़ रुपए, शिक्षक संघ ने सातवें वेतनमान एरियर के भुगतान का किया स्वागत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्य कर्मचारियों के लिए होली का तौफा राज्य सरकार ने दिया है। राज्य सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर तय वेतन के बकाए की तीसरी किश्त देने का फैसला किया है। इस किश्त में 1 लाख 81 हजार कर्मचारियों-अधिकारियों को 360 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी।

कोरोना की वजह से टाली गई थी तीसरी किश्त

अधिकारियों ने बताया, कोरोना संकट की वजह से प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई थीं। इसकी वजह से सरकार ने कई खर्चों में कटौती के तहत पिछले साल मिलने वाली तीसरी किश्त का भुगतान भी टाल दिया था। अब जब अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है तो यह किश्त जारी की जा रही है। बताया गया, एक जुलाई 2016 से 30 सितम्बर 2016 तक लिए बकाए की तीसरी किश्त 360 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

बताया जा रहा है कि बकाए की इस किश्त से कर्मचारियों अधिकारियों को न्यूनतम 5 हजार रुपए से लेकर 40 हजार रुपयों तक का फायदा होगा। अधिकारियों ने बताया, बकाए की इस किश्त में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 5 हजार से 10 हजार रुपए मिलेंगे। तृतीय श्रेणी कर्मचारी को 10 से 20 हजार और द्वितीय श्रेणी अधिकारी को 20 से 30 हजार का फायदा होगा। प्रथम श्रेणी के अधिकारी 35 से 40 हजार रुपए पाएंगे।

6 किश्ताें में होना है बकाये का भुगतान

सरकार ने कर्मचारियों के वेतन बकाए का भुगतान 6 किश्तों में देने की योजना बनाई थी। अगस्त 2018 में सरकार ने पहली किश्त के तौर पर 344 करोड़ रुपए दिए। अगले वर्ष अक्टूबर में सरकार ने दूसरी किश्त के 356 करोड़ रुपयों का भुगतान कर दिया। मतलब यह हुआ कि सरकार अभी तक करीब 700 करोड़ रुपए का भुगतान कर चुकी है। 2020 में कोरोना की वजह से इसकी निरंतरता टूटी थी। अब इसकी तीसरी किश्त जारी होगी।

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने सातवे वेतनमान एरियर्स के भुगतान का किया स्वागत

छत्तीसगढ़ शासन द्रारा सातवे वेतनमान के एरियर की तीसरी क़िस्त के भुगतान का निर्णय का छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने स्वागत किया तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रान्ती महामंत्री यशवन्त सिंह वर्मा संभागी सचिव ओंकार वर्मा उपाध्यक्ष रामनारायण मिश्रा रायपुर जिला अध्यक्ष सुनील नायक गोविन्द सोनी मोहित वर्मा राजन बघेल अवध राम वर्मा ने धन्यबाद देते हुए मंहगाई भत्ता की देय राशि को भी शीघ्र भुगतान के आदेश जारी करने की मांग की है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net