रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगा बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रविवार को 1000 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रायपुर में 321 पॉजिटिव मिले हैं। पिछले 24 घंटे में राजधानी में 04 समेत 10 मौतें हुई हैं।

घटने लगा रिकवरी रेट
राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब रिकवरी रेट यानी ठीक होने का औसत भी कम होने लगा है। फरवरी के अंत में जहां ठीक होने वाले मरीजों का औसत 97.88 प्रतिशत था, वो अब 1.48 प्रतिशत घटकर 96.4 प्रतिशत पर आ गया है।
राजधानी रायपुर में संक्रमितों की संख्या 60 हजार के करीब
राजधानी में अब संक्रमितों की संख्या 60 हजार के नजदीक पहुंच रही है। रायपुर में अब तक 59 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। रायपुर में जहां 60 हजार के पार कोरोना केस पहुंच रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…