गौठान की चर्चा पहुंची स्वीडन, मिशन के उप प्रमुख गौतम भट्टाचार्य दो दिवसीय प्रवास पर कल पहुंचेगे छत्तीसगढ़
गौठान की चर्चा पहुंची स्वीडन, मिशन के उप प्रमुख गौतम भट्टाचार्य दो दिवसीय प्रवास पर कल पहुंचेगे छत्तीसगढ़

रायपुर। छत्तीसगढ़ के फ़ुंनडर गौठान की चर्चा विदेशों में भी पहुंच गई है। यही कारण है कि स्वीडन दूतावास के गौतम भट्टाचार्य शुक्रवार को राजधानी रायपुर पहुंच रहे हैं। इस प्रवास में वे राजधानी के व्हीआईपी रोड स्थित गौठान का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित क्लीनिक में मरीजों का उपचार किस तरह किया जा रहा है वह भी देखेंगे।

छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल का संचालन आरंभ किया है। जिसमें सरकारी बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दी जा रही है। इन स्कूलों में शासन द्वारा बच्चों को तमाम तरह की सुविधाएं दी जा रही है जो एक प्राइवेट स्कूल में होती है। इसका भी जायजा गौतम भट्टाचार्य लेंगे। शहर में स्वामी विवेकानंद सरोवर (बूढ़ा तालाब) व महाराजबंध तालाब का भी अवलोकन करेंगे।

बता दें कि मिशन के उप प्रमुख गौतम भट्टाचार्य छत्तीसगढ़ दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। 27 मार्च को वे सुरजपुर और कोरबा प्रवास पर रहेंगे इस दौरान वे खदान की भी जानकारी लेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…