कोरोना
छत्तीसगढ़ में कोरोना पर लगाम लगाने तीन जिलों को मिले सात करोड़

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इसे देखते हुए सरकार ने भी संक्रमण को रोकने के लिए फंड देना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशा-निर्देश पर नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर को कुल सात करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है।

रायपुर जिले को मिला चार करोड़

मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सहायता कोष अंतर्गत कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए रायपुर जिले को चार करोड़, दुर्ग जिले को दो करोड़ और बिलासपुर जिले को एक करोड़ की राशि आवंटित की गई है। यह राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से संबंधित जिले के खाते में जमा कर दी गई है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की ये अपील

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रसार को देखते हुए सभी पात्र लोगों से कोरोना का टीका लगाए जाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि टीका के साथ-साथ सावधानी रखते हुए शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए। यह प्रदेश में कोरोना की रोकथाम करने की दिशा में काफी मददगार साबित होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…