रायपुर। राजधानी रायपुर में हर दिन जिस तरह कोरोना विस्फोट हो रहा है उसे गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने संकट से निपटने कमर कस ली है। कलेक्टर भारतीदासन ने आज आइसोलेशन एवं कोविड केयर सेंटर के लिए 5 भवनों को अधिग्रहित करने के आदेश जारी किए।

इसके तहत नया रायपुर के पं दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय भवन , स्टेट इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ होटल मैनेजमेंट सेक्टर 40 , नया रायपुर ,वर्किंग विमेन हॉस्टल वीआईपी रोड फुडहर, प्रयास बालिका छात्रावास ,गुढ़ियारी और प्रयास बालक छात्रावास सडडु शामिल हैं।

देखें आदेश