रायपुर। दवा औषधि नियंत्रक छत्तीसगढ़ शासन के कार्यालय से आज 4 ऑक्सीजन प्लांट को मेडिकल ऑक्सीजन बनाने की अनुमति दी गई है।ऑक्सीजन प्लांट को अनुमति दी गई है उनमें पंकज गैस (प्रतिदिन 500 से 700 सिलेंडर) ,नाहटा गैस (प्रतिदिन 100 से 200 सिलेंडर), गोदावरी एवं अमृत गैस (प्रतिदिन 50 से 100 सिलेंडर ) की पूर्ति के आदेश दिए गए है। कल एक और प्लांट की को मेडिकल ऑक्सीजन दिए जाने की अनुमति हो जाएगी। इससे कोविड- अस्पतालों में बहुत हद तक संभावित किल्लत को किया जा सकेगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्