बीजापुर। बीजापुर में हुए मुठभेड़ के बाद बंधक बनाए गए CRPF के कोबरा बटालियन के जवान रामेश्वर सिंह मिन्हास को नक्सलियों ने छोड़ दिया गया है। बताया जा रहा है कि राकेश्वर इस समय तर्रेम में 168वीं बटालियन के कैंप में है।


राकेश्वर की रिहाई के बाद जवान की तस्वीर और वीडियो सामने आई है। वहीं रिहाई की खबर सुनते ही उनके परिवार वाले ख़ुशी भरा संदेश दे रहे है। उनकी पत्नी मीनू ने कहा कि आज मेरी जिंदगी का सबसे खुशी भरा दिन है। मुझे उनके लौटने का पूरा भरोसा था। इसके लिए सरकार का धन्यवाद।
जबकि उनकी मां कुंती देवी ने कहा कि हम बहुत ज्यादा खुश हैं। जो हमारे बेटे को छोड़ रहे हैं, उनका भी धन्यवाद करती हूं। भगवान का भी धन्यवाद करती हूं। जब सरकार की बात हो रही थी तो मुझे थोड़ा भरोसा तो था, परन्तु विश्वास नहीं हो रहा था।

देखें वीडियो
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…