मध्य भारत का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर
मध्य भारत का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर

टीआरपी डेस्क। मध्य प्रदेश में कोरोना कहर के बीच राहत की खबर सामने आई है। इंदौर में खंडवा रोड स्थित राधास्वामी परिसर में 2000 बेड के नए कोविड केयर सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। पूरी तरह से तैयार होने के बाद यह सेन्ट्रल इंडिया का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर होगा। इससे पहले दिल्ली में सीआरपीएफ ने ऐसे ही एक बड़े सेंटर का बनाया था।

राधास्वामी परिसर में बन रहा यह कोविड केयर सेंटर एक सप्ताह में शुरु हो जाएगा। यहां भर्ती होने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल का जिम्मा अलग-अलग अस्पतालों का रहेगा। वहीं भर्ती होने वाले मरीजों की भोजन व्यवस्था राधा स्वामी सत्संग के द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही भर्ती होने वाले मरीजों की देखभाल के लिए यहां स्टाफ नियुक्त किये जाएंगे। 500 मरीजों पर 250 लोगों का स्टाफ रहेगा।

कोविड सेंटर में यह सुविधाएं रहेंगी

  • यहां भर्ती होने वाले मरीजों की देखरेख और इलाज की जिम्मेदारी शहर के अलग-अलग अस्पतालों के जिम्मे रहेगी।
  • यहां पर भोजन की पूरी व्यवस्था राधास्वामी सत्संग द्वारा की जाएगी।
  • प्रति 500 मरीजों की देखभाल करने के लिए 250 लोगों का स्टाफ मौजूद रहेगा।
  • इस कोविड केयर सेंटर में 10 ब्लॉक होंगे, जिसमें हर ब्लॉक में 50 बेड की व्यवस्था की जाएगी।
  • पहले चरण में 500 बेड और दूसरे चरण में 1000 बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी।
  • जरूर के अनुसार कोविड सेंटर में बेडों की संख्या 2000 तक बढ़ाई जा सकती है।

आपको बता दें इंदौर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 84290 हो गई है। जिसमें 72916 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस की संख्या 10351 है जिनका इलाज जारी है। जबकि जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1023 पर पहुंच गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप