रायपुर/धमतरी। कोरोना से भाजपा नेत्री व मगरलोड की पूर्व सभापति संतोषी साहू की मौत हो गई है। संतोषी देवी साहू भारतीय जनता पार्टी जिला की कार्यकारणी सदस्य थीं।

जानकारी के मुताबिक संतोषी साहू (45 वर्ष) की कुछ दिनों पहले ही अचानक तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था। रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ईलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई।
महिला नेत्री की मौत की दुखद खबर के बाद धमतरी बीजेपी में शोक का माहौल है। बता दें कुछ दिनों पहले ही मगरलोड जनपद पंचायत की पूर्व अध्यक्ष निरूपा दाउ की भी कोरोना के चलते मौत हो गई थी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर