रायपुर में लॉकडाउन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की वजह से जिला दर जिला सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों पर तालाबंदी का दौर जारी है। रायपुर, जशपुर और राजनांदगांव में 26 अप्रैल तक और कोरबा में 27 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। जबकि बस्तर के नारायणपुर जिले में भी लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया गया है।

कोरोना की दूसरी लहर जमकर तबाही मचा रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है। दूसरी लहर के इस संक्रमण को रोकने के लिए रायपुर जिले में लॉकडाउन 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। जिला प्रशासन ने जिले में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और बढ़ाने का फैसला किया है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है।

इस आदेश के बाद अब लॉकडाउन 26 अप्रैल तक सक्रिय रहेगा। इस दौरान जिले के नागरिको को कुछ राहत दी गई है। डोर टू डोर कालोनियों और बस्तियों में स्ट्रीट वेंडर और ठेला संचालक सुबह फल सब्जियां बेच सकेंगे। इसके साथ ही बैंकों का संचालन फ़िलहाल स्थगित रखने का का फैसला लिया गया है।

देखें आदेश :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर