रायपुर। कोरोना संकट से जूझ रहे छत्तीसगढ़ के मरीजों को राहत पहुंचाने छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कार्पोरेशन ने बेंगलुरु की MYLAN laboratories को 90 हजार remdesivir injection का आर्डर जारी कर दिया है। जिसके लिए मेलान लेबोटरी को 14 करोड़ 11 लाख का भुगतान किया जाएगा।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में remdesivir injection की डिमांड बनी हुई है। सरकार ने सभी मेडिकल संस्थानों को remdesivir injection को सरकार के निर्धारित दर पर अस्पतालों को उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए है। अब 16 अप्रैल को जारी आर्डर से प्रदेश को मेलान लेबोटरी द्वारा 90 हजार remdesivir injection की आपूर्ति की जाएगी। जिससे प्रदेश में remdesivir injection की कमी दूर हो पाएगी।
देखें आदेश

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर