रायपुर। छत्तीसगढ़ में बेकाबू कोरोना की रफ्तार को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने आज जारी किए गए अपने ही आदेश को रद्द कर नया आदेश जारी किया है।

आनन-फानन में बदला आदेश

पूर्व में जारी आदेश में अंतिम वर्ष व अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा ऑफलाइन लिए जाने की बात कही गई थी, जिसे आनन-फानन में बदला गया।

उच्च शिक्षा विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी नए गाइडलाइन के तहत अब विश्वविद्यालय व कॉलेज की किसी भी कक्षा की परीक्षाएं ऑफलाइन पद्धति के माध्यम से नहीं होगी यानी कोई भी विद्यार्थी केंद्रों में जाकर परीक्षा नहीं देगा। सभी परीक्षाएं ऑनलाइन अथवा घर में प्रश्न पत्र भेज कर ली जाएंगी। संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है।

देखें आदेश की कॉपी