टीआरपी डेस्क। संसद के सभी कर्मचारियों को अब घर से काम करने को कहा गया है। कोविड-19 के संक्रमण के बेतहाशा बढ़ने और दिल्ली में लॉकडाउन के चलते लोकसभा सचिवालय ने ‘वर्क फ्रॉम होम’ का निर्देश जारी किया है।

राज्यसभा सचिवालय ने भी कुछ दिन पहले ऐसा ही आदेश जारी किया था। लोकसभा सचिवालय की ओर से रविवार को जारी आदेश में कहा गया है कि संसद के सभी कर्मचारियों को मौजूदा परेशानियों के चलते ऐसा करना होगा। कोविड के मामले राजधानी में बढ़ते जाने से दिल्ली में आवाजाही रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में जारी लॉकडाउन को और एक हफ्ता बढ़ाने का फैसला लिया है। पिछले कुछ ही दिनों में दिल्ली में कोरोना के मामलों में 36 फीसदी का इजाफा हुआ है।