फरार उप निरीक्षक पर ईनाम घोषित, विभाग पहले ही कर चुका है बर्खास्त
फरार उप निरीक्षक पर ईनाम घोषित, विभाग पहले ही कर चुका है बर्खास्त

कांकेर। कांकेर जिला अंतर्गत थाना भानुप्रतापपुर में अनाचार और पॉक्सो एक्ट के प्रकरण में फरार आरोपी किशोर तिवारी पिता आर.पी. तिवारी निवासी गंगानगर ब 02 मंगला चौक बिलासपुर ( छ.ग. ) को अब तक पकड़ा नहीं जा सका है। आरोपी द्वारा अपने अन्य 02 साथियों के साथ मिलकर नाबालिग पीड़िता के साथ बलात्कार कर उसे जान से मारने की धमकी दिया गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आज पुलिस अधीक्षक एम आर. आहिरे द्वारा नगद ईनाम घोषित किया गया है।

एफआईआर के बाद से है फरार


आरोपी घटना बाद रिपोर्ट दिनांक 04 अप्रैल से फरार चल रहा है जिसकी पतासाजी की जा रही है , किन्तु अथक प्रयास के बाद भी फरार आरोपी उप निरीक्षक का कोई पता नहीं चल सका है । फरार आरोपी किशोर तिवारी को उप पुलिस महानिरीक्षक, कांकेर रेंज , कांकेर द्वारा सेवा ( उप निरीक्षक , वन टाईम ) से पद से बर्खास्त किया गया है।


पुलिस अधीक्षक द्वारा फरार आरोपी किशोर तिवारी की गिरफ्तारी हेतु किसी भी प्रकार की सूचना देने जिससे फरार आरोपी की गिरफ्तारी हो सके , आम जनता से अपील किया गया है और इनाम की राशि घोषित की गई है

Trusted by https://ethereumcode.net