टीआरपी डेस्क। उत्तर प्रदेश में 4 चरणों में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू हुई जो अब तक जारी है.
मतगणना के दौरान यूपी के कई जगहों पर कोरोना गाइडलाइन के उल्‍लंघन की भी खबरें आईं. इस बीच खबर है कि पीलीभीत में 8 मतगणनाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे मतदान स्‍थल पर हड़कंप मच गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीलीभीत के अमरिया विकास खंड के मतगणना स्थल गुरुतेगबहादुर सिंह इंटर कालेज बढेपुरा में एंटीजन टेस्ट के दौरान मतगणना ड्यूटी के लिए पहुंचे कुछ कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, इनके अलावा पांच अन्‍य मतगणनाकर्मी कोरोना संक्रम‍ित म‍िले हैं. ड्यूटी के दौरान एक साथ 8 मतगणनाकर्मी के संक्रम‍ित पाए जाने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. अमरिया उपजिलाधिकारी रामदास ने बताया कि संक्रमित पाए गए तीनों लेखपालों को होम आइसोलेट किया जा रहा है. उनके स्थान पर रिजर्व स्टाफ के कर्मचारियों को तैनात किया गया है।