विश्व में अब तक 13.25 करोड़ की आबादी हुई कोरोना से ठीक, इन देशों में कंट्रोल हुआ कोरोना, जानें दुनिया का हाल
Image Source- Google

टीआरपी डेस्क। कोरोना वायरस महामारी के वर्तमान हालातों पर एक नजर डालें, को पता चलता है कि कई देश अब भी इसके प्रकोप का सामना कर रहे हैं। जबकि कई देशों ने प्रतिबंधों में ढील देना शुरू कर दिया है (World Coronavirus Status)। बुधवार के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 के मामले बढ़कर 15 करोड़ 50 लाख 57 हजार 526 हो गए हैं, जबकि मृतकों की कुल संख्या 32 लाख 43 हजार 443 पहुंच गई है। (World Coronavirus Cases)। वायरस से रिकवर होने वालों की संख्या भी अब 13 करोड़ 25 लाख 54 हजार 128 हो गई है।

अमेरिका, ब्रिटेन, इजरायल और अन्य यूरोपीय देशों में स्थिति में सुधार आ रहा है। जिसके चलते प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है। यूरोप में तेज गति से हुए टीकाकरण के कारण नए मामलों और मृतकों की संख्या में तेजी से कमी आई है। अब ये देश घूमने के लिए सबसे सुरक्षित भी बन गए हैं (Is Coronavirus Decreasing in World)। अमेरिका में औसतन नए दैनिक मामलों की संख्या अक्टूबर के बाद से पहली बार 50 हजार से कम हो गई है। यहां हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। यूरोप का पर्यटन उद्योग महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था, जिसे अब दोबारा पटरी पर लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

किन लोगों को मिलेगी अनुमति?

यहां केवल उन ही लोगों को यात्रा करने की अनुमित होगी, जो पूरी तरह वैक्सीनेटिड हैं (जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज मिल गई हैं) और जिनके देश की स्वस्थ्य स्थिति बेहतर है। ग्रीस में कैफे और रेस्त्रां एक बार फिर खुल गए हैं, फ्रांस में उच्च माध्यमिक स्कूल खुल गए हैं और घरेलू यात्रा पर लगा प्रतिबंध हट गया है (World Coronavirus Figures)। ब्रिटेन में भी नए मामलों और मौत के आंकड़ों में तेजी से कमी आई है, जिसके बाद जून के आखिर तक सभी प्रतिबंध हटाने की योजना है। लेकिन वायरस के नए वेरिएंट को लेकर अब भी पूरी सावधानी बरती जा रही है।

भारत में तेजी से बढ़ रहे केस

ब्राजील में बीते कुछ समय से स्थिति बेहद खराब थी लेकिन अब उससे भी बुरे हालात भारत में देखे जा रहे हैं। बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, यहां बीते 24 घंटों में संक्रमण के 3,82,315 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 3,780 मरीजों की मौत हो गई है (World Coronavirus Cases in India)। जिसके बाद भारत में मामलों की कुल संख्या 20,665,148 पहुंच गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 2,26,188 हो गया है। दुनिया के सबसे प्रभावित देश अमेरिका (33,274,659), भारत (20,665,148), ब्राजील (14,860,812), फ्रांस (5,680,378) और तुर्की (4,929,118) हैं।

यहां 20 लाख से ज्यादा केस दर्ज

अमेरिका और भारत के अलावा जिन देशों में 20 लाख से अधिक मामले दर्ज हुए हैं, उनमें ब्राजील (14,860,812), फ्रांस (5,680,378), तुर्की (4,929,118), रूस (4,847,489), ब्रिटेन (4,423,796), इटली (4,059,821), स्पेन (3,544,945), जर्मनी (3,448,182), अर्जेंटीना (3,047,417), कोलंबिया (2,919,805) , पोलैंड (2,811,951), ईरान (2,591,609), मैक्सिको (2,352,964) और यूक्रेन (2,090,986) का नाम शामिल है (World Coronavirus Stats)।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर