सहायक आरक्षको की हत्या में शामिल 02 नक्सली गिरफ्तार, अन्य की हो रही है
सहायक आरक्षको की हत्या में शामिल 02 नक्सली गिरफ्तार, अन्य की हो रही है

सुकमा। पिछले माह 15 अप्रैल को ग्राम भेज्जी में बस्ती जाने वाले पुलिया के पास थाना भेज्जी में पदस्थ 02 सहायक आरक्षको की हत्या कर दी गई थी, इस वारदात में शामिल 02 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ग्राम चिंतागुफा व एलारमडगू से हुई गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त खून से सना डण्डा भी जब्त किया गया है।

जिला सुकमा में पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर एवं पुलिस अधीक्षक सुकमा के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पृथक-पृथक बल एरिया डोमिनेशन / नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम चिंतागुफा, एलारमडगू व आसपास एरिया की ओर रवाना हुये थे कि मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर ग्राम चिंतागुफा में उईका आयता पिता उईका मुत्ता उम्र लगभग 26 वर्ष जनमिलिशिया सदस्य तथा ग्राम एलारमडगू से मडकम हडमा पिता मुक्का उम्र लगभग 25 वर्ष को पकड़ा गया। पुछताछ करने पर दोनो नक्सली आरोपियों द्वारा प्रतिबंधित माओवादी संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करना बताया।

जवानों की हत्या की बात स्वीकारी

दोनो आरोपियों से गहन पूछताछ करने पर उनके द्वारा 15 अप्रैल को थाना भेज्जी क्षेत्रान्तर्गत भेज्जी बस्ती रोड पुलिया के पास 02 सहायक आरक्षको धनीराम कश्यप एंव पुनेम हडमा जोकि कुछ सामान लेने गये हुये थे, की कोंटा एरिया कमेटी सचिव मंडगू, मिलिशिया कमांडर गजेन्द्र व कवासी हूंगा व अन्य नक्सलियों के साथ मिलकर धारदार हथियार व लाठी-डण्डा से पीटकर हत्या कर शव रोड़ में फेंक देना बताया। पकडे गए नक्सली आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून से सना डण्डा व घटनास्थल का खून आलूदा मिट्टी जब्त किया गया हैं। घटना में शामिल अन्य नक्सली आरोपियों की शीघ्र विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तारी की कार्यवाही की जायेगी। उक्त नक्सली आरोपी पर वैधानिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर जेल दाखिला किया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर