CGPSC : राज्य सेवा परीक्षा 2019 में शामिल उम्मीदवारों का इंटरव्यू शेड्यूल जारी, 732 कैंडिडेट्स होंगे शामिल
CGPSC : राज्य सेवा परीक्षा 2019 में शामिल उम्मीदवारों का इंटरव्यू शेड्यूल जारी, 732 कैंडिडेट्स होंगे शामिल

एजुकेशन डेस्क। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी है। यह परीक्षाएं 18 से 21 जून तक आयोजित की जानी थी, जिसे फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। इसके साथ ही आयोग ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी है। अब कैंडिडेट्स परीक्षा के लिए 20 मई तक आवेदन कर सकेंगे। इस बारे में आयोग ने psc.cg.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी।

इस तारीख तक खुलेगा करेक्शन विंडो 

इसके अलावा कैंडिडेट्स के लिए करेक्शन विंडो 21 मई को दोपहर 12 बजे से खुल जाएगी। कैंडिडेट्स 27 मई रात 11.59 बजे तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।

175 पदों पर होगी नियुक्ति

इस परीक्षा के जरिए राज्य के विभिन्न विभागों में कुल 175 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का आयोजन 14 फरवरी 2021 को किया गया था। जिसके नतीजे 14 मार्च, 2021 को जारी किए गए थे। प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 2763 कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net