रायपुर। कसडोल विधायक शकुंतला साहू सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। आज 14 मई को उन्होंने सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई दे दी। बता दें की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल काे जन्मदिन की तारीख 23 अगस्त है। उन्होंने करीब एक घंटे पहले सीएम भूपेश बघेल के साथ खुद की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि

जीवेत् शरदः शतम
छत्तीसगढ़ के जनप्रिय मुख्यमंत्री किसान पुत्र आदरणीय श्री भूपेश बघेल जी को जन्मदिन की हार्दि बधाई एवं शुभकामनाएं।आपके कुशल नेतृत्व में हमारा छत्तीसगढ़ विकास की नई गाथा लिख रहा है। आप स्वस्थ एवं दीर्घायु हो ईश्वर से यही प्रार्थना है। #HappyBirthdayCM
तस्वीर शेयर करने के उन्हें जन्मदिन की बधाई भरे संदेश आने लगे। यहां आपको यह बता दें कि 14 मई को न तो सीएम भूपेश बघेल का जन्मदिन है और न ही कसडोल विधायक शकुंतला साहू का। यह तस्वीर विधायक ने 23 अगस्त 2020 को पहली बार अपलोड की थी। जो मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर ही पोस्ट की गई थी। जिसमें उन्होंने बधाई संदेश भी लिखी था। आज 14 मई को उन्होंने वही पुरानी तस्वीर अपने प्रोफाइल पिक्चर में लगाई मगर बधाई संदेश हटाना भूल गईं। हालांकि बाद में उन्होंने तस्वीर वही रखी लेकिन कैप्शन हटा दिया।