नारायणपुर उप जेल में फूटा कोरोना बम, 52 कैदी मिले पॉजिटिव
नारायणपुर उप जेल में फूटा कोरोना बम, 52 कैदी मिले पॉजिटिव

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कोहराम लगातार जारी है। इसी अब खबर मिल रही यही की नारायणपुर के उप जेल में कोरोना बम विस्फोट हुआ है। जेल के 52 कैदी के कोरोना पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

CMHO ने दी जानकारी

कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कलेक्टर अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे। 52 कैदियों को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि नारायणपुर सीएमएचओ ने की है।

नारायणपुर जिला मुख्यालय स्थित उपजेल में कोविड-19 के प्रकरण मिलने के बाद आज कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग सहित अन्य अधिकारियों ने उपजेल का निरीक्षण किया.

कैदियों से जेल की व्यवस्थाओं की जानकारी लेने पहुंचे कलेक्टर

इस दौरान कलेक्टर साहू ने कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए बैरक में रह रहे कैदियों से बातचीत की और उनसे जेल की व्यवस्थाओं, भोजन, शौचालय एवं दी जा रही दवाईयों के बारे में जानकारी ली।

कलेक्टर साहू ने जेलर से कहा कि किसी भी मरीज की तबीयत यदि ज्यादा खराब हो तो बिना देर किये उसे कोविड केयर सेंटर में भेजे। इसके साथ ही उन्होंने की सुरक्षा व्यवस्था सीसीटीव्ही, अलार्म आदि की जाानकारी ली और नियमित अंतराल में मॉकड्रिल करने कहा।

जेल के निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर वैभव क्षेत्रज्ञ, फागेश सिन्हा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एआर गोटा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर