कलेक्टरों का हौसला बढ़ा प्रधानमंत्री ने कहा नई चुनौतियों के सामने, नई रणनीतियों के साथ करना होगा काम
कलेक्टरों का हौसला बढ़ा प्रधानमंत्री ने कहा नई चुनौतियों के सामने, नई रणनीतियों के साथ करना होगा काम

टीआरपी डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 राज्यों के जिलाधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। पीएम मोदी ने मीटिंग में अधिकारियों से उनके जिले में कोरोना संक्रमण और प्रबंधन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आप सभी दबाव में अच्छा काम कर रहे हैं। नई चुनौतियों के सामने, नई रणनीतियों के साथ काम करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन की मौजूदगी से ग्रामीणों का मन बदलता है। लोगों के अंदर हिम्मत आती है।

जांजगीर-चांपा के कलेक्टर ने दी ये जानकारी

बैठक में छत्तीसगढ़ के 5 जिलों के कलेक्टर शामिल हुए। बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के जिलाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बैठक में मौजूद रहे।

कोरोना के हालात पर छत्तीसगढ़ के 5 जिलों के कलेक्टर से पीएम मोदी की चर्चा

जांजगीर-चांपा के कलेक्टर ने दी ये जानकारीजांजगीर-चांपा के कलेक्टर यशवंत कुमार ने पीएम को जिले के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले के 31 गांवों में 90 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में शतप्रतिशत हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। इन दोनों ही वर्गाें में 85 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है। जल्द ही इन वर्गाें के सभी लोगों को वैक्सीनेशन कर लिया जाएगा। जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के 70 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है। 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों का वैक्सीनेशन प्रारंभ हो गया है। जैसे-जैसे वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ेगी, तेजी से वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिले में पॉजिटिविटी रेट 30 प्रतिशत थी, जो अब घटकर 14 प्रतिशत हो गई है। बहुत जल्द यह 10 प्रतिशत के नीचे आ जाएगी।

जिले के अस्पतालों में कुल 1691 सामान्य हैं बेड में से 883 रिक्त

कलेक्टर ने जानकारी दी कि जिले में स्वास्थ्य अधोसंरचना की स्थिति अच्छी है। जिले के अस्पतालों में कुल 1691 सामान्य बेड हैं, जिनमें से 883 रिक्त हैं। इसी तरह जिले में 621 ऑक्सीजन बेड हैं, जिनमें से 303 भरे हैं। आईसीयू के 20 बिस्तरों में 9 बिस्तर भरे हैं। जिले के कोविड सेंटरों में 150 बेड उपलब्ध हैं। कोविड सेंटरों में योगा और टीव्ही की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के सहयोग से ऑक्सीजन की उपलब्धता सरप्लस है। जिले में ऑक्सीजन के 350 सिलेण्डरों की आवश्यकता पड़ती है, जबकि जिले में 550 सिलेण्डरों की आपूर्ति हो रही है। जिले में एनजीओ, चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं मंदिर ट्रस्ट समिति की सहायता से 100 जम्बो सिलेण्डर और 90 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं।

आयुष काढ़े के 10 हजार पैकेट हाट बाजारों में वितरित

उन्होंने यह भी बताया कि कई बार आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट विलंब से प्राप्त होती है, इस कारण जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों को कोरोना प्रोटोकॉल के आधार पर तैयार किए गए दवाईयों के किट वितरित किए जा रहे हैं। जिससे मरीजों का जल्द इलाज प्रारंभ हो जाता है और उनकी स्थिति ज्यादा नहीं बिगड़ती। कलेक्टर ने यह भी जानकारी दी कि कई गांवों में लोगों ने स्वयं ही बाहर से आने वाले लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया है, जिससे संक्रमण न फैले। जिले में आयुष काढ़े के 10 हजार पैकेट हाट बाजारों में वितरित किए गए हैं। अस्पतालों में पोस्ट कोविड ओपीडी भी प्रारंभ की गई है।

कोरोना काल में आपका काम बढ़ा

पीएमपीएम ने अधिकारियों से कहा कि परिस्थितियां आज आपकी क्षमताओं की नई तरीके से परीक्षा ले रही हैं। अपने जिलों के लोगों की समस्याओं का पूरी संवेदनशीलता के साथ समाधान करने के लिए आपकी भावना काम आ रही है। कोरोना काल में आपका काम अधिक चैलेंजिंग और डिमांडिंग हो गया है। आपको जन-जन तक पहुंचकर अपने काम को और बड़े पैमाने पर करना है। पीएम ने गांवों पर फोकस रखने को कहा। उन्होंने कहा कि गांवों को कोरोना से बचाना है। पीएम ने कहा कि प्लानिंग के साथ काम करेंगे तो ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण रोकने में मदद मिलेगी।

वैक्सीनेशन को लेकर दिया निर्देशपीएम ने निर्देशित किया कि टीकाकरण पर फोकस रखा जाए। वैक्सीन बर्बाद न हो इसकी पूरी कोशिश किया जाए। पीएम ने कहा कि एक भी टीका बर्बाद होने से रोकना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वैक्सीन सप्लाई और सुदृढ़ होगी। वैक्सीन कैलेंडर साझा किए जाएंगे, जिससे लोगों को कम से कम परेशानी हो। पीएम ने कहा कि कोरोना वायरस का स्वरूप समय-समय पर बदल रहा है। वैक्सीन और दवाएं बनाने पर काम हो रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…