धरना प्रदर्शन
प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों में थानों के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे भाजपा नेता

रायपुर। टूलकिट मामले में राजनीति और भी गर्माने वाली है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ टूलकिट मामले में एफआईआर किये जाने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में आज प्रदेश भर में पार्टी के प्रमुख नेता थानों में पहुँच कर धरना प्रदर्शन करेंगे। चूंकि पुलिस ने रमन सिंह को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए 24 मई का समय दिया है, इसलिए उनका सिविल लाइन थाने में जाकर गिरफ़्तारी देने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

हर जिले में 05 नेता करेंगे धरना प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने संभागवार सूची जारी कर बताया है कि टूलकिट मामले में प्रत्येक जिले में भाजपा के 05 प्रमुख नेता थानों में जाकर धरना देंगे। इनमे रायपुर शहर में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, श्रीचंद सुंदरानी, मोतीलाल साहू और संजय श्रीवास्तव सिविल लाइन थाने में जाकर धरना देंगे। धरने का समय 3 से 5 बजे तक रखा गया है। इसके अलावा पूरे प्रदेश में जिलावार नेताओं सूची जारी की गई है।

डॉ रमन को पुलिस की नोटिस

गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही धरने के दौरान डॉ रमन सिंह ने ऐलान किया था कि शनिवार को प्रदेश स्तरीय जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। वे खुद सिविल लाइन थाने जाकर गिरफ्तारी देंगे। मगर टूलकिट मामले में डॉ रमन सिंह को सिविल लाइन पुलिस ने नोटिस भेजकर 24 मई को पूछताछ के लिए घर पर ही आने की बात कही है, इसलिए डॉ रमन सिंह ने आज सिविल लाइन थाने में जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।

भाजपा के प्रवक्ता के मुताबिक आज थानों में प्रमुख नेताओं के धरने के अगले चरण में कार्यकर्ताओ का जेल भरो आंदोलन होगा, जिसकी जानकारी बाद में प्रेषित की जाएगी।

धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले भाजपा नेताओं की सूची देखें –