छत्तीसगढ़ पहुंची दो लाख कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन की नई खेप, स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
छत्तीसगढ़ पहुंची दो लाख कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन की नई खेप, स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर राहत भरी खबर है। दरअसल कोरोना वैक्सीन की कमी के बीच आज राजधानी रायपुर में दो लाख कोविशील्ड की डोज छत्तीसगढ़ पहुंची है।

माना जा रहा है कि वैक्सीन 18-44 साल के आयु वर्ग के इस्तेमाल में लाई जाएगी। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने देर रात ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को आज 18-44 आयु वर्ग के लिए कोविशील्ड की 2 लाख खुराक की खेप मिली है। इसके लिए सीरम इंस्टीट्यूट धन्यवाद। हम आशा करते हैं कि यह जारी रहेगा, ताकि हम अपनी पूरी क्षमता से टीकाकरण अभियान को लागू कर सकें।

पिछले 24 घंटे में 4 हजार 943 नए मरीज आए सामने

बता दें छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 4 हजार 943 कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं। जबकि 96 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं 9 हजार 867 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 76 हजार 446 है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…