रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई हैं। कोरोना वायरस की वजह से परीक्षा को लेकर नई व्यवस्था बनाई गई है। इसी के तहत छात्र अपने घरों से बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं।

प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से छात्रों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं दी जा रही हैं। जहां उन्हें पांच दिनों के भीतर उत्तर पुस्तिकाएं जमा करनी होंगी। यदि छात्र 5 दिनों के भीतर उत्तरपुस्तिका जमा नहीं कर पाएंगे तो उन्हें परीक्षा से अनुपस्थित माना जाएगा। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं जमा करते समय छात्रों को अपनी उपस्थिति भी दर्ज करनी होगी।
छात्रों को कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन
बता दें CGBSE बोर्ड किसी भी उत्तर पुस्तिका को पोस्ट या किसी अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं करेगा। छात्रों को उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए परीक्षा केंद्रों पर जाते समय मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की भी सलाह दी गई है।
संक्रमित छात्रों के स्वजन ले जा सकेंगे परीक्षा सामग्री
साथ ही बता दें छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में बैठने के लिए लगभग 2.71 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। कोरोना संक्रमित छात्र अपनी जगह अपने स्वजनों के माध्यम से परीक्षा सामग्री ले सकते हैं। कोरोना संक्रमित छात्रों के परिजनों को प्रवेश पत्र, संक्रमित होने का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या अन्य फोटो वाले पहचान पत्र की छायाप्रति दिखानी होगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…