रायपुर। नया रायपुर जा रही कर्मचारियों से भरी दो बसों की आपस में भिड़ंत हो गयी। बता दें कि हादसे के वक्त दोनों बसों में 50 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

गौरतलब हैं की मंत्रालय और संचालनालय के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर बसें नया रायपुर जा रही थी, तभी बसों की आपस में टक्कर हो गयी। इस घटना में कई कर्मचारियों को चोटें भी आयी है।
हादसा करीब 10:30 बजे के आसपास की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक दोनों बसे साथ में आगे-पीछे चल रही थी। जैसे ही दोनों बसें वीआईपी चौक के करीब पहुंची, आगे चल रही बस ने अचानक से ब्रेक लगा दिया, जिसके बाद पीछे से आ रही दूसरी बस ने उसे टक्कर मार दी।
घटना में पीछे चल रही बस का अगला हिस्सा और आगे चल रही बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं कई कर्मचारी व अधिकारी को चोटें भी आयी है। फिलहाल हादसे के बाद फर्स्ट एड के बाद कर्मचारियों को रवाना कर दिया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…