टूलकिट
टूलकिट मामले ने फिर पकड़ा तूल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को दूसरी नोटिस जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कथित ‘टूलकिट’ मामले में को लेकर कुछ दिनों से ठंडी पड़ी सियासत एक बार फिर गरमा गई है. मामले में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को पुलिस ने दूसरी बार नोटिस जारी किया है. सिविल लाइन पुलिस ने रमन सिंह को नोटिस जारी कर कई सवाल पूछे हैं.

वहीँ, पूर्व सीएम रमन सिंह ने मेल के माध्यम से समय मांगा है. इससे पहले 21 मई को सिविल लाइन ने रमन सिंह को नोटिस जारी किया था. इसके अलावा टूलकिट मामले में सिविल लाइन पुलिस भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को भी जल्द तीसरी नोटिस जारी कर सकती है.

राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को इससे पहले 2 बार नोटिस दी जा चुकी है. टूलकिट मामले में कांग्रेस की शिकायत के बाद पुलिस ने संबित पात्रा और डॉ. रमन सिंह को आरोपी बनाया है. बता दें कि 19 मई को रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ रायपुर के सिविल लाइन थाने में कांग्रेस ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर कर रमन सिंह और संबित पात्रा को नोटिस जारी किया.

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर