टीआरपी डेस्क। देश भर में कोरोना वायरस की रफ्तार थमती नजर आ रही है। इसे देखते हुए फैसला लिया गया है कि पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग एएसआई के सभी स्मारक 16 जून से खुल जाएंगे।

All Centrally protected monuments/sites and museums under ASI will be opened from 16th June: Archaeological Survey of India pic.twitter.com/Kig3w0AEEt
— ANI (@ANI) June 14, 2021
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री ने सोमवार को यह एलान किया है। बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कहर के चलते एएसआई ने ताजमहल समेत देशभर के सभी स्मारकों को 16 अप्रैल को बंद कर दिया था। शुरुआत में 15 दिन की बंदी को बाद में बढ़ाते हुए 15 जून तक के लिए कर दिया गया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…