कोरोना की तीसरी लहर

टीआरपी डेस्क। कोरोना की तीसरी लहर को दिल्‍ली सरकार सारी तैयारियों में जुटी हुई है। बुधवार को दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीसरी लहर को लेकर वीडियो प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की। सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्‍ली सरकार 5,000 हेल्थ अस्टिटेंट तैयार करने की एक बहुत महत्त्वाकांक्षी योजना बनाई है।

इसके तहत 5,000 युवाओं को 2-2 हफ़्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी। सरकार आईपी यूनिवर्सिटी ये ट्रेनिंग दिलवाएगी, दिल्ली के 9 बड़े मेडिकल इंस्टीट्यूट में बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि, ये 5,000 हेल्थ अस्टिटेंट डॉक्टर और नर्स के अस्टिटेंट के रूप में काम करेंगे। 17 जून से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और 28 जून से इनकी ट्रेनिंग शुरू होगी। इसके लिए 12वीं कक्षा पास लोग योग्य हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर