कोंडागांव। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में महंगाई के विरोध में आयोजित रैली में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने हाथ में पार्टी का झंडा लिए ऑटो में बैठकर नगर का भ्रमण किया। रैली के दौरान ऑटो रिक्शे पर “महंगाई डायन” का गीत भी बजता रहा।

प्रदेश अध्यक्ष @MohanMarkamPCC ने ऑटो में सवार होकर महंगाई का किया विरोध, अपने निर्वाचन क्षेत्र में हुई रैली में लिया हिस्सा @KondagaonDist @CMOKONDAGAON #Rally #KondagaonDist #Congress #President #inflation #AutoRiding #NewsToday https://t.co/7W75aqcMJa pic.twitter.com/mgZiiwNN1f
— The Rural Press (@theruralpress) June 17, 2021
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…